राजकीय महाविद्यालय के लिए आवंटित भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करने में आ रही समस्याओं का हुआ निराकर

वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राजकीय महाविद्यालय बैर के लिए आवंटित भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करने में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए स्थानीय प्रशासन उपखंड अधिकारी मुनि देव यादव, नायव तहसीलदार सुरेश चंद जाटव, सहायक अभियंता, हरिओम सैनी एवं ठेकेदार हरिदत्त भारद्वाज आदि के साथ मौका मुआयना किया गया ।तथा निर्माण कार्य शुरू करने के लिए रास्ते की आ रही समस्याओं का निराकरण करने के बाद महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। निर्माण कार्य शुरू होने की खुशी में महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को बधाई दी। और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। राजकीय महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य आरपी मीणा ने बताया कि आवंटित भूमि पर महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य शुरू करने में रास्ते की समस्या आ रही थी ।जिसके निराकरण के लिए स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रास्ते की समस्या का लगभग निराकरण करा दिया।






