प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी, मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर किया रवाना: 21 लाख से अधिक मतदाता आज करेंगे मतदान

Apr 18, 2024 - 19:21
 0
प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी, मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर किया रवाना: 21 लाख से अधिक मतदाता आज करेंगे मतदान

नागौर (मोहम्मद शहजाद )। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम चरण यानी आज 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान को लेकर प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर  मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पानी, छाया की व्यवस्थाएं रहेगी। दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर और वॉलिंटियर्स उपलब्ध रहेंगे। लंबी कतार होने की स्थिति में केन्द्रों पर कमरे खुले रहेंगे, जहां मतदाता बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सकते हैं।
नागौर संसदीय क्षेत्र में 21 लाख 46 हजार 725 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए नागौर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2010 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नागौर लोकसभा क्षेत्र में पंजीकृत कुल मतदाताओं में से विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में 2 लाख 68 हजार 681, डीडवाना में 2 लाख 66 हजार 159, जायल में 2 लाख 63 हजार 525, नागौर में 2 लाख 73 हजार 03, खींवसर में 2 लाख 84 हजार 74, मकराना में 2 लाख 71 हजार 425, परबतसर में 2 लाख 50 हजार 240 तथा नावां में 2 लाख 69 हजार 618 मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 8 सहित कुल 64 महिला शक्ति बूथ होंगे, जिनका प्रबंधन महिला कार्मिकों द्वारा किया जाएगा, वहीं प्रत्येक विधानसभा में एक- एक सहित कुल 8-8 बूथ विशेष योग्यजन एवं यूनिक थीम आधारित होंगे।
23 हजार 428 दिव्यांग मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि नागौर लोकसभा क्षेत्र में पंजीकृत कुल मतदाताओं में से दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 23 हजार 428 है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में 3474, डीडवाना में 2554, जायल में 2993, नागौर में 3021, खींवसर में 2863, मकराना में 3155, परबतसर में 3162 तथा नावां में 2386 दिव्यांग मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए संबंधित मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर तथा रैम्प इत्यादि की व्यवस्था की गई है।
1005 मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नागौर लोकसभा क्षेत्र के कुल 1005 मतदान केंद्रों (50 प्रतिशत) पर सीसीटीवी कैमरा लगे रहेंगे। इनके जरिए जिला मुख्यालय और एआरओ कंट्रोल रूम में वेबकास्टिंग से सतत् निगरानी रखी जाएगी। एरिया मजिस्ट्रेट मतदान दिवस पर लगातार केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।
97.24 प्रतिशत मतदाताओं ने की होम वोटिंग
उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए 85 से अधिक आयु और 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजन मतदाताओं के 1558 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 1515 ने घर से मतदान किया है। शेष रहें 22 की मृत्यु हो गई। वहीं 21 मतदाता दोनों चरणों में घर पर नहीं मिलें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................