मकराना में 75 हज यात्रियों को प्रशिक्षण देकर टीकाकरण किया

Apr 30, 2024 - 19:46
 0
मकराना में 75 हज यात्रियों को प्रशिक्षण देकर टीकाकरण किया

मकराना (मोहम्मद शहजाद)  हज यात्रा 2024 पर जाने वाले 75 हज यात्रियों को प्रशिक्षण देकर अंजुमन महाविद्यालय परिसर में टीकाकरण किया गया। इस दौरान मकराना सहित बोरावड़, परबतसर, कुचामन व रोहिण्डी के 75 हज यात्रियों ने भाग लिया। इस दौरान स्टेट हज ट्रेनर शकीलुद्दीन खान ने हाजियों को हज के अरकान की बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने बताया सभी अपने पासपोर्ट, दस्तावेज सहित दवा आदि जरूरी सामान जैसे हैंड बैग साथ रखें। अपनी रेगुलर व जरूरी दवाएं डॉ. से पर्ची में लिखवाकर साथ ले जाए।

डॉ. की पर्ची के बिना दवाई साथ नहीं ले जाने दी जाएगी। जिला हज ट्रेनर असद अहमद कुरैशी ने यात्रियों से कहा कि यात्रा के दौरान स्टेट हज कमेटी व सेंटर हज कमेटी के द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें। इस दौरान मिर्जा हमीद बेग, अब्दुल वहीद खिलजी, शेख मोइनुद्दीन अशरफी सहित अन्य वक्ताओं ने हज यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। अब्दुल रहीम भाटी ने बताया की एयरपोर्ट पर यात्रियों की सहायता के लिए हज कमेटी के लोग मौजूद रहेंगे। टीकाकरण शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. फारूक मणिहार, डॉ. जावेद आलम, मोहम्मद इकबाल, नसीम बानो की टीम ने हज यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें टीके लगाए। अंजुमन संस्था की ओर से सभी हज यात्रियों को माला पहनाकर स्वागत किया और यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला संयोजक हाजी शेख मोइनुद्दीन अशरफी, न्याज मोहम्मद, मोहम्मद रमजान, शादाब नईम, अंजुमन संस्था के खुर्शीद अहमद सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................