आमजन के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर बनाई गई जनआधार हैल्प डेक्स
भरतपुर, 02 मई। जनआधार कार्ड में होने वाली त्रुटियों के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा जिला एवं ब्लॉक स्तर पर हैल्प डेस्क स्थापित किये है जिनमें जनआधार कार्डों की त्रुटियों को दूर किया जायेगा।
संयुक्त निदेशक रामप्रकाश ने बताया कि हैल्पडेस्क पर जन आधार से संबंधित समस्त समस्याओं का समाधान किया जाएगा। राजस्थान जन आधार प्राधिकरण की इस नवीन पहल से आमजन की समस्याओं का निस्तारण स्थानीय ब्लॉक स्तर व जिला पर भी संभव हो गया है। इससे पूर्व आमजन को अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला मुख्यालय एवं जयपुर राज्य स्तर पर जाना पडता था। उन्होंने बताया के विस्तृत जानकारी के लिए आमजन वेवसाईट janaadhar.rajasthan.gov.in का अवलोकन कर सकते है।
ये बनाये हैल्पडेस्क-
संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिला स्तर पर सहायक निदेशक कल्याण सहाय मीना प्रभारी होंगे जिनसे मोबाइल नं. 7877250744 एवं सहायक प्रोग्रामर मनीष कुमार के मोबाइल नं. 9660659312 तथा कार्यालय दूरभाष नम्बर 05644-222723 पर सम्पर्क किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक सेवर के लिए बीएसओ चेतराम जोनवाल मोबाइल न. 7737011245 व कार्यालय के दूरभाष नम्बर 05644-242048 पर सम्पर्क किया जा सकेगा। नदबई के लिए बीएसओ चेतन प्रकाश मोबाइल न. 9785842897 व कार्यालय के दूरभाष नम्बर 05643-275004 पर सम्पर्क किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि वैर व भुसावर के लिए बीएसओ मोनिका कुमारी मोबाइल न. 9549303587 व दूरभाष नम्बर 05643-272020 पर जानकारी ली जा सकेगी। बयाना के लिए बीएसओ विष्णु कुमार शर्मा मोबाइल न. 8619448286 व दूरभाष नम्बर 05648-222035 पर जानकारी ली जा सकेगी। उन्होंने बताया कि रूपवास व उच्चैन के लिए बीएसओ किरोडी लाल मीना मोबाइल नं. 9079286762 पर तथा डीग के लिए बीएसओ दीपक कुमार शर्मा मोबाइल न. 7737119115 व दूरभाष नम्बर 05641-224034 पर जानकारी ली जा सकेगी। इसी प्रकार कुम्हेर के लिए बीएसओ मनीषा मीना मोबाइल न. 7073070994 व दूरभाष नम्बर 05644-240425, नगर के लिए बीएसओ मूलचन्द मोबाइल न. 7737096068 व दूरभाष नम्बर 05641-242048 पर जानकारी देकर समस्या का निराकरण कराया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि कामां के लिए राकेश कुमार मीना बीएसओ मोबाइल न. 9785372294 व दूरभाष नम्बर 05640-250006, पहाडी के लिए बीएसओ वन्दना चौधरी मोबाइल न. 8949474046 को हैल्प डेस्क प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक व जिला स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर जन आधार योजना के संबंध में एवं राज्य स्तरीय हैल्पडेस्क नम्बर 0141-2850287 एवं 0141-2923377 पर आमजन सम्पर्क कर सकते हैं।