भरतपुर आगार में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
पहले दिन कुल 99 कार्मिकों का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण
भरतपुर 02 मई। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्रीमती श्रेया गुहा के निर्देश पर भरतपुर आगार में गुरुवार को तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
आगार के मुख्य प्रबंधक शक्तिसिंह ने बताया कि शिविर के पहले दिन 57 चालक एवं 30 परिचालक सहित कुल 99 कार्मिकों का परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निगम के चालक-परिचालकों के कंधों पर स्वयं के साथ-साथ बस में सवार यात्रियों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी होती है। अतः यह बेहद जरुरी है कि वे तनाव रहित जीवनशैली को अपनाने के साथ चिकित्सकों द्वारा दी गई सलाह को माने। उन्होंने इस अवसर पर उन्होने वहां उपस्थित चालक-परिचालक एवं अन्य कार्मिको से फीडबैक लिया एवं चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्श को अपनाने के निर्देश दिए। शिविर में कार्मिकों के नेत्र परीक्षण, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की जॉच कर मौके पर दवाईया उपलब्ध करवायी गई।