ग्रुप बनाकर सेक्सटॉर्शन के जरिए ठगी करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार: एक नाबालिग भी चढा पुलिस के हत्थे
डीग / भरतपुर
मेवात क्षेत्र लगातार साइबर ठगी कि अड्डा बनता जा रहा है, साइबर ठगी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है जिसके तहत जिले के कामां थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन से ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को भी पकड़ा है। दो साइबर ठग मोबाइल फेंककर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपियों के पास से 5 मोबाइल मिले हैं। आरोपी ग्रुप बनाकर साइबर ठगी कर लोगों से मोटी रकम ऐंठते थे।
मंगलवार को DST टीम को सूचना मिली कि बगीची गांव के बाहर 4 से 5 युवक बैठे हैं। ये मोबाइल से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जहां से तीन को पकड़ लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम शहनाज निवासी बगीची, आरिफ निवासी अंगरावली बताया। इसमें एक नाबालिग था। तीनों के मोबाइल चेक किए तो उसमें महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो थे।
आरोपियों से पूछताछ में बताया कि वे लोगों से अश्लील बातें कर उन्हें सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाते हैं और ब्लैकमेल कर ठगी करते हैं। ठगी करते हुए एक मोबाइल से बात करता है। दूसरा युवक रिकॉर्डिंग करता है। पुलिस की दबिश के दौरान शाहिद निवासी बगीची और तैयब निवासी सहसन अपने मोबाइलों को मौके पर फेंक कर भाग गए।