बबूल की झाडियों मे छिपकर ठगी करते एक आरोपी गिरफ्तार, कब्ज़े से मोबाइल सिम आदि बरामद
पुलिस ने ठगी का कारोबार करते हुए शनिवार को उपकरण के साथ एक जना गिरफ्तार किया है|
पहाड़ी(ड़ीग) पुलिस ने ठगी का कारोबार करते हुए शनिवार को उपकरण के साथ एक जना गिरफ्तार किया है|जिसके कब्ज़े से मोबाइल सिम आदि बरामद किया है|
पुलिस ने एंटिवरस ओपरेशन मे करवाही करते समय जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि धीमरी तिराया से घाटमीका जाने वाले रास्ते पर अग्रेंजी बबूल की झाडियों मे छिपाव एक व्यक्ति मोबाईल फोन के माध्यम से साईबर ठगी का काम कर रहा है। पुलिस मुखबिर के बताये सांकेतिक स्थान पर पहॅूची तो धीमरी तिराया से घाटमीका जाने वाले रास्ते पर अग्रेंजी बबूल की झाडियों मे एक व्यक्ति मोबाईल फोन ऑपरेट करता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उक्त युवक को घेराबंदी कर पकडा लिया| उसका नाम पता पूछकर उसकी तलाशी ली गई। तो युवक ने अपना नाम साजिद पुत्र सम्शुल मेव निवासी फतेहपुर होना बताया। जिसके कब्जे मोबाईल फ़र्जी सिम बरामद की गई| जांच करने पर मोबाईल फोन की गैलरी मे मनीष जैन के नाम से फर्जी आईडी व जे.जे कम्यूनिकेशन के नाम के बैग व मोबाईल फोन की फोटो सेव पाए गए। जिनके बारे में साजिद ने बताया कि यह फर्जी सिम कार्ड मुझे मेरे गांव के आकिल पुत्र कासम ने ही दिया है| आकिल ने ही साईबर ठगी करना सीखाया है। आकिल ने अपने मोबाईल फोन मे मनीष जैन के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उस पर मंहगे मोबाईल फोन बेग सस्ते दामों मे बेचने के विज्ञापन की पोस्ट अपलोड की हुई हैजिसके जरिय लोगो से एडवांस राशि व डिलेवरी चार्ज के नाम से पैसे फर्जी खाते मे डलवाकर ठगी का कारोबार करने के सबूत पाए गए| पुलिस ने गिरफ्तार ठगी का मामला दर्ज कर लिया है|
इ