मौसम का बिगड़ा मिजाज, शादी-विवाह में पडी खलल
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) मौसम शुक्रवार शाम करीब 3.30अचानक खराब हो गया। तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। कस्बे की विद्युत आपूर्ति कुछ समय के लिए ठप हो गई। शादी-विवाह के कार्यक्रम में भी खलल पड़ गया। पंडाल हवा में उड़ गए। दावत का स्वाद भी किरकिरा हो गया।
उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शायद ही कोई ऐसा गांव होगा । जिसमें आज शादी-विवाह का कार्यक्रम न चल रहा हो। पंडाल सजे हुए थे। और लोग भी वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचने की तैयारी कर रहे थे। करीब 3:30 बजे अचानक मौसम का रुख बदल गया। तेज हवा चलने लगी। बादल घिर आए। हल्की बूंदाबांदीबारिश शुरू हो गई। बारिश होते ही देहात की विद्युत आपूर्ति पटरी से उतर गई। बिजली ठप होने से अंधेरा छा गया। पंडालों में चल रही दावत का स्वाद भी बारिश ने किरकिरा कर दिया। लोग बारिश से बचने को इधर-उधर छिपने की कोशिश करने लगे, लेकिन पंडाल खुला होने के कारण लोग भीग गए। बारिश के कारण तमाम लोगों ने अपना कार्यक्रम रद कर दिया। बरात की चढ़ाई भी मौसम का मिजाज देखकर जल्दी करा दी गईं। बारिश होने से तापमान में भी कमी आने की संभावना है। तापमान अधिक होने लोग गर्मी से परेशान थे। , लेकिन तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
- कमलेश जैन