जल संरक्षण विषय पर व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन
कोटकासिम (संजय बागड़ी)
राजकीय स्तानकोत्तर महाविद्यालय बीबीरानी में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में जल संरक्षण विषय पर एक व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह.आचार्य कृष्ण कुमार ने स्वयंसेवकों को जल संरक्षण का अर्थ समझाते हुए वर्तमान समय में जल के बचाव की महत्ती आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण जल को भविष्य के लिए संचित करने की एक विधि है। बारिश के दौरान व्यर्थ बहते जल को बचाने के लिए यह अति आवश्यक है। राजस्थान राज्य के पश्चिमी जिलों जैसलमेर, नागौर,डीडवाना आदि में अपनायी जाने वाली जल संरक्षण की विधियों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया। भूमिगत जल के अत्यधिक दोहन से होने वाले दुष्प्रभावों एवं विगत कुछ वर्षों के दौरान बारिश की अनियमितताओं को भी अच्छे से समझाया। महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ.एमएस रजा ने अपने संबोधन में यह बताया कि पानी की बर्बादी न करके, पानी की अधिक खपत को कम करके, वर्षा जल संचयन आदि विभिन्न प्रकार से भी हम व्यक्तिगत रूप से जल संरक्षण में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। एनएसएस प्रभारी ममता कुमारी शर्मा ने मंच संचालन करते हुए व्याख्यानमाला के दौरान बताई गई जानकारी को अपने जीवन में उतारने हेतु स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। इस दौरान पूजा, अरमान, मुकेश, पंकज आदि स्वयंसेवको के साथ साथ विभिन्न संजय प्रभारी उपस्थित रहे।