श्री गो उपचार सेवा केंद्र व जल व्यवस्था टीम पचलंगी की अनूठी पहल
सूमेर सिंह राव, उदयपुरवाटी l उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में श्री गो उपचार सेवा केंद्र व जल व्यवस्था टीम द्वारा गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए पशुओं के लिए पचलंगी व पचलंगी के आस पास पानी की व्यवस्था की जा रही है l टीम द्वारा की जा रही पानी की व्यवस्था की अनूठी पहल की चारों ओर भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं गौ सेवक मदन लाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गौ सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है l गौ सेवक राकेश बड़सरा ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मियों के मौसम में पशु प्यासे न रहे इसके लिए टीम द्वारा आसपास की जितनी भी खेली व होद बनी हुई है उसमें पानी की व्यवस्था करवाई जा रही है l राकेश बडसरा ने आगे बताया कि गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए हमारी यह मुहिम जारी रहेगी l इस दौरान गौ सेवक राकेश बडसरा ,बजरंग गोयल दिल्ली सुरेश बोरख, धर्मेंद्र सैनी, प्रमोद शर्मा , नागर सैनी, हीरालाल सैनी ,विजय एचरा चला आदि मौजूद रहे l