तापमान 45डिग्री पार वन्य जीवों की मुश्किलें बढ़ीं।आया मौसम में कुछ बदलाव टाईगर का विचरण लगाई पानी के कुंडे में डुबकी। पर्यटकों ने देखा मनोरम दृश्य
अलवर ,राजस्थान
अलवर जिले में तापमान 45 डिग्री सेल्सिसस पार कर गया। जिसके कारण जंगल में भी वन्यजीवों की मुश्किलें बढ़ी है। रविवार को मौसम का मिजाज कुछ बदला तो टूयूरिस्ट की जिप्सियों के सामने टाइगर एस टी -15को देख पर्यटक गदगद हो गए। उन्होंने खूब फोटो वीडियो बनाए। गर्मी से राहत पाने के लिए टाइगर ने पानी में डुबकी भी ली। यह सब नजारा टूरिस्ट के सामने रहा। इस कारण भीषण गर्मी में भी टाइगर की खास साइटिंग हुई ।
सरिस्का गाइड नत्थूराम ने बताया कि टूयूरिस्ट,सुनील रुस्तगी, भार्गवी, सुनील रुस्तगी, अलवर की भार्गवी, कामाक्षी,दक्षिता निवासी दिल्ली के अलावा अन्य पर्यटकों ने करीब आधा दर्जन जिप्सियों में अलग-अलग जगहों के टूरिस्ट आए थे। जिनके सामने से टाइगर निकला। वहीं दूसरी बारी में टाइगर को पानी में डुबकी लगाते हुए देखा गया। यह सब सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र के तरूंडा धोलाकुंड के पास का नजारा रहा।
- अनिल गुप्ता