बिजली गुल: विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही से किशोरपुरा में गांव 24 घंटे छाया रहा अंधेरा
उदयपुरवाटी/ चंवरा (सुमेर सिंह राव ) किशोरपुरा गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही व तानाशाही का रवैया सामने आया है समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि कुमावत मौहले में गोपीराम वर्मा की मौत के बाद उनके घर महिलाओ का जमघट लग गया ठीक इसी समय अचानक बिजली गुल हो गई इसके बाद मोरिंडा पावर हाउस में मौजूद कर्मचारियों को दोपहर बाद तक लगातार एक के बाद एक ग्रामीणों ने फोन कर बिजली देने की बात कही लाइनमैन को बताया गया कि भीषण गर्मी में मौत के इस मातम में कई महिलाएं बार-बार बेहोश हो रही है । आप जल्दी आकार विद्युत व्यवस्था सुचारू करो । लेकिन बेबस महिलाओ पर भी इन्हे तरस नहीं आया । सुरेश मीणा किशोरपुरा साय 5:45 मोरिंडा हाउस पहुंचे तो वहां पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। पावर हाउस का दफ्तर एव कर्मचारियों का होल खाली था । किशोरपुरा ने मोबाइल पर बात की तो लाइनमैन सुनील ने बताया कि हमने पहले फाल्ट खोजने का प्रयास किया पर अभी-अभी पता लगा है की गांव के खारिया कुआ वाली डीपी जल गई है अब आपको कल ही डीपी मिलेगी मीणा ने बताया कि समय पर विद्युत विभाग के कर्मचारी सुध ले लेते तो गांव के तीन व चार वार्डो में बसे कुमावत,मीणा,ब्राम्हण,राजपूत समाज के लोगों को इस विकट समस्या से जूझना नही पड़ता । किशोरपुरा ने कहा कि ये विद्युत उपभोगताओ के साथ में अन्याय है उनका कहना था कि हम किसी कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ नही हर समय इनका सहयोग करते हैं कई बार विद्युत विभाग इस तरह की लापरवाही कर चुका है अब ये बरदास नहीं होगा ।