शिक्षक संघ ने किया शिक्षा मंत्री का अभिनंदन,विद्यालय परिसर में किया पौधरोपण
उदयपुर ,राजस्थान
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के उदयपुर जिले में आगमन पर विभिन्न संगठनों और संस्थानों की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम हुए। इसी क्रम में प्रतापनगर स्थित वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से भव्य स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम हुआ। शिक्षा मंत्री दिलावर करीब 10 बजे प्रतापनगर पहुंचे। इस दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन भी मौजूद रहे। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्रसिंह झाला, जिला मंत्री वगतलाल शर्मा, उपाध्यक्ष शैलेष कोठारी, कोषाध्यक्ष मंगलकुमार जैन, संयुक्त मंत्री डॉ हेमन्त मेनारिया, मीडिया प्रभारी गोपाल मेनारिया, अतिरिक्त जिला मंत्री शंकर जाट, सह संगठन मंत्री करणसिंह झाला सहित अन्य पदाधिकारियों तथा शिक्षकों ने दिलावर का उपरणा ओढाकर, साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही स्मृति चिह्न भेंट किया। शिक्षा मंत्री ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण करते हुए राज्य सरकार की ओर से प्रारंभ किए जाने वाले वृक्षारोपण अभियान के दौरान विद्यालय परिसरों में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्रकुमार जैन, डीईओ माध्यमिक चंद्रशेखर जोशी, सहायक निदेशक सीडीईओ डॉ दिनेश बंसल, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी मुरलीधर चौबीसा, सीबीईओ कुराबड दुर्गेश मेनारिया, सीबीईओ गिर्वा कुंजबिहारी भारद्वाज, सीबीईओ वल्लभनगर अरविन्द पोरवाल भी उपस्थित रहे।
इस दौरान केबिनेट मंत्री दिलावर रेबारियो का गुड़ा पहुंचे। वहां खटीक समाज की ओर से उनका भव्य अभिनंदन किया गया। शिक्षा मंत्री ने कई कार्यक्रमों में भी शिरकत की।