खैरथल में प्रतिबंध के बाद भी खुलेआम बिक रही पालीथिन: जिला प्रशासन नहीं कर रहा कार्यवाही
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
शहर में पालीथिन पर लगाया प्रतिबंध कितना कारगर हो रहा है इसका नमूना यहां के बाजारों में देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय होने के बाद भी व नगरपरिषद अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से स्वस्थ भारत अभियान को गहरा धक्का लग रहा है। यहां सब्जी मंडी, किराना बाजार, हलवाई सहित खान पान का सामान बेचने वाले व्यापारी भी धड़ल्ले से खुले में रख कर सामान ग्राहकों को परोस रहे हैं।
लेकिन नगरपरिषद के अलावा किसी विभाग ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है। वहीं नगरपरिषद ने भी पिछले दो साल से एक भी कार्यवाही नहीं की है। यहां थोक में चाहे जितनी पालीथिन लेना चाहे उपलब्ध है।
रोजाना दिल्ली से ट्रकों में भरकर माल खैरथल पहुंच रहा है और यहां से आस-पास के ग्रामीण इलाकों में खुले में पालीथिन सप्लाई हो रही है।
इस संबंध में नगरपरिषद के कमिश्नर श्याम बिहारी गोयल से बात की तो उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस ओर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने स्वीकार किया कि पालीथिन की वजह से जहां मूक पशु काल का ग्रास बन रहे हैं वहीं शहर की नालियां भी चौक हो जाती है।