मुहर्रम पर निकाला ताजिए का जुलूस ,साथ ही हुआ मेला आयोजित:पेकों ने ताजिए के आगे मनाया मातम,शाम को सुपुर्द ए खाक
राजगढ़ (अलवर)
रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पिनान के मेव मौहल्ले में स्थित ईमाम चौक में बुधवार को मुस्लिम समाज की ओर से मुहर्रम पर ताजिए निकले गए तथा मेले का आयोजन किया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि मेले से पूर्व मंगलवार देर शाम को ताजिए पर मेहंदी चढ़ाकर रश्म अदा की गई। तत्पश्चात कत्ल की रात ताजिए को पुलिस संरक्षण में ईमाम बाड़े से ईमाम चौक लाया गया। जहां पर बुधवार की अल सुबह से ही मेला स्थल पर लोगों का आना शुरू हो गया। चलते फिरते ही लोगों ने मेले का नजारा देखा। पेकों ने ताजिए के आगे कूद कूदकर मातम मनाया। वहीं ताजिए के नीचे से निकलकर लोगों ने मन्नतें मांगी। समाज के लोगों की ओर से हैरत अंगेज करतव दिखाए गए। जिसमें सगे भाई पहलवान व खिल्लू खां की कटटेबाजी का नजारा आकर्षण का केन्द्र बना रहा। मेले में अनेकों दुकानें सजाई गई। महिलाओं ने पानी पतासी के चटकारे लगाएं वहीं लोगों ने जलेबी और पकोडों का जायका लिया। बच्चों ने झूले फिसलन का लुत्फ उठाया।
दिन ढ़लते ही ताजिया रफ्ते रफ्ते ईमाम चौक से मातम मनाते हुए पुलिस सुरक्षा के बीच पाई पास ईदगाह स्थित कर्बला की ओर ले जाया गया। इस बीच जगह जगह सहयोगियों की ओर से शर्बत व पानी की छबील लगाकर मुसाफिरों के कंठ तर किए गए। फैजाने समर ईदगाह में पंहुचने पर ताजिया सुपुर्द ए खाक किया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय अमला मुस्तैद रहा।
- अनिल गुप्ता