विधायक राजेन्द्र प्रधान ने माँडा योजनार्न्तगत निर्माण कार्यो की स्वीकृति हेतु जनजाति मंत्री को पत्र लिखकर की मांग

Jul 26, 2024 - 18:55
 0
विधायक राजेन्द्र प्रधान ने माँडा योजनार्न्तगत निर्माण कार्यो की स्वीकृति हेतु जनजाति मंत्री को पत्र लिखकर की मांग

महुवा (अवधेश अवस्थी)  महुवा विधायक राजेन्द्र प्रधान नें गुरुवार को विधानसभा में महुवा विधानसभा क्षेत्र  में मांडा योजना के अंतर्गत क्षेत्र के राजकीय विद्यालय सहित अन्य संबधित श्रेणी में आने वाले निर्माण कार्यो की स्वीकृति हेतु राजस्थान सरकार के जनजातिय विकास विभाग के मंत्री बाबूलाल खराडी को अपने पत्र सख्याँ "284" के माध्यम से लिखते हुये मांग कि है कि विधानसभा क्षेत्र महुवा के ग्राम पंचायत कोट के मुनापुरा स्थित राजकीय विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत हल्दैना स्थित राजकीय विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत जटवाड़ा के सरावली स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपये की स्वीकृति,ग्राम पंचायत जटवाड़ा के नांगल मीणा स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण सहित मुख्य आबादी गांव में सीसी सड़क के निर्माण हेतु चालीस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत ऊकरुंद स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत धौलखेड़ा के वीरासना स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत जटवाड़ा स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत धौलखेड़ा के वीरगांव स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण तथा मुख्य आबादी गांव में सीसी सड़क निर्माण हेतु चालीस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत सालिमपुर स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण तथा मुख्य आबादी गांव में सीसी सड़क निर्माण हेतु चालीस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत खेडला गदाली के टीकरी जाफरान स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत ठेकड़ा के नयागांव स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण एवं मुख्य आबादी में सीसी रोड निर्माण हेतु चालीस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत समलेटी स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण व मुख्य आबादी गांव में सीसी सडक निर्माण हेतु चालीस लाख रुपए की स्वीकृति, ग्राम पंचायत हुडला स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण एवं गांव में सीसी सडक निर्माण हेतु पचास लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत हुडला के ग्वारकी स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण एवं गांव में सीसी सडक निर्माण हेतु चालीस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत नौरंगवाड़ा के पीपलीपाड़ा स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण एवं गांव में सीसी निर्माण हेतु चालीस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत नौरंगवाड़ा के मुंडफोडी स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण एवं मुख्य आबादी गांव में सीसी सड़क निर्माण हेतु चालीस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत नौरंगवाड़ा स्थित राजकीय विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत नौरंगवाडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मरम्मत कार्य हेतु बीस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत गगवाना के मिर्जापुर स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत गगवाना स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत खौचपुरी के सायपुर स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत खौचपुरी के प्यारा का नंगला स्थित राजकीय विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण एवं मुख्य आबादी गांव में सीसी सडक निर्माण हेतु चालीस लाख की स्वीकृति,ग्राम पंचायत खेडला गदाली के लालपुर स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत  पलानहेडा के मोहनपुर स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपए की स्वीकृति, ग्राम पंचायत सांथा स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपए की स्वीकृति, ग्राम पंचायत औण्ड मीना में स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत खौहरा मुल्ला स्थित राजकीय विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत हेतु बीस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत सायपुर पाखर-2 के जैतपुर स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण हेतु दस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत बनावड के एदलपुर स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण एवं मुख्य आबादी में सीसी सडक निर्माण हेतु चालीस लाख रुपए की स्वीकृति,ग्राम पंचायत जटवाड़ा के पाडला स्थित विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण व मुख्य आबादी गांव में सीसी सड़क निर्माण हेतु चालीस लाख रुपए की स्वीकृति, ग्राम पंचायत नौरंगवाडा के कायमपुर स्थित राजकीय विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण एवं मुख्य आबादी में सीसी सड़क निर्माण हेतु चालीस लाख रुपए की स्वीकृति आदि मांडा योजना के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो हेतु अवगत कराते हुये कुल करीबन साढे सात करोड के निर्माण कार्यो की शीघ्र स्वीकृति कराने की मांग रखी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................