सरकारी स्कूल के एक कमरे मे चल रही 3 कक्षाए: छत का प्लास्टर गिरा: एक छात्रा और शारीरिक शिक्षक हुए घायल
उदयपुर जिले के कोटड़ा ब्लॉक के खाम गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कक्ष के छत का प्लास्टर एकाएक नीचे गिर गया। प्लास्टर की सामग्री से एक शारीरिक शिक्षक और एक छात्रा को चोट आई। बारहवीं तक के इस स्कूल में तीन ही कमरे बैठने लायक हैं। कमरे नहीं होने से तीनों कक्षाओं के विद्यार्थी एक ही कमरे में बैठे थे। घटना के समय उस कक्ष में कक्षा 8,9 और 11वीं कक्षा संचालित थी।
प्लास्तर गिरते ही कक्षा में चीख पुकार मच गई और सभी विद्यार्थी वहां से बाहर निकलकर भागे। इस बीच कक्षा में मौजूद शारीरिक शिक्षक रामलाल गरासिया के सिर और पैर में चोट आई तो कक्षा 9 की छात्रा दुर्गा कुमारी के पीठ में चोट आई।
बाद में दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए देवला अस्पताल ले गए जहां पर उनका उपचार किया गया और बाद में वे स्कूल लौटे। इस क्षेत्र में हुई बारिश के बाद आज स्कूल में छात्र-छात्राओं की संख्या कम थी। जिस कक्ष में प्लास्तर गिरा उसमें जो तीन कक्षाएं लगती हैं उसमें आज करीब 30 स्टूडेंट ही थे। जबकि अमूमन इन तीन कक्षाओं के करीब 60 स्टूडेंट एक साथ बैठते हैं। स्कूल में ऐसे तो सब ही कमरे खराब हो रहे हैं। यहां बारहवीं तक स्कूल चलता है और कमरे मात्र कुल 6 ही हैं। इसमें से ही तीन कमरे बैठने लायक है , वैसे सबकी हालत जर्जर है। इन कमरों में स्टूडेंट और टीचर अपनी जान-जोखिम में डालकर बैठ रहे है।
- मुकेश मेनारिया