किशनगढ़ बास के अलमदीका गांव में रास्ते पर हुआ अतिक्रमण
किशनगढ़ बास के बघेरी कला पंचायत के अलमदीका गांव में, रास्ते पर हुआ अतिक्रमण ग्रामीण हुए परेशान। जानकारी के अनुसार सेवखेड़ा अलमदीका मार्ग पर रास्ते में मकान के आगे रैंप व चार दिवारी बनाकर रास्ते को बाधित कर दिया गया है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के जागरूक नागरिक जगदीश ने इस बाबत उपखंड अधिकारी को दिनांक 2 सितंबर 2024 को एक आवेदन पत्र देकर अवगत कराया था, लेकिन अभी तक समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सरकारी रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की है, जिससे सभी ग्राम वासियों को सरकारी सड़क का लाभ मिल सके।
- मुकेश कुमार