कलसाड़ा रोड पर रोडवेज बसों के संचालन की मांग करते हुए जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने की नारेबाजी
बयाना ब्लॉक के कलसाड़ा रोड पर रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से 8 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर शनिवार को पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से रोडवेज बसों का संचालन कराने की मांग की है। सरपंच प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह जादौन, मेजर सिंह, विजय सिंह, वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, मुकेश सरपंच ने बताया कि पहले इस रूट पर आधा दर्जन रोडवेज बसें चलती थी, लेकिन 4 साल पहले बसों को बंद कर दिया गया था। जिससे यात्रियों को उपखंड मुख्यालय तक आने जाने के लिए डग्गेमार वाहनों में मनमाना किराया देकर और जान जोखिम डालकर यात्रा करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर गाजीपुर, खरैरी, बागरैन, कैर, खानखेड़ा, जसपुरा मोरोली, कलसाड़ा आदि ग्राम पंचायत पड़ती हैं। जबकि खरैरी उपतहसील है और कलसाड़ा, खरैरी में बैंक और पुलिस चौकी भी है। खरैरी-बागरैन गांव में करीब 600 किसान पान उत्पादक भी हैं। जो अपनी पान की फसल को रोजाना मथुरा की मंडी में ले जाते हैं। लेकिन रोडवेज बस नहीं होने से उन्हें पान की फसल को आगे पहुंचाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भरतपुर से वाया बयाना, कलसाडा होते हुए महवा तक बसें चलती थीं। लेकिन पिछले 4 साल से एक भी रोडवेज बस संचालित नहीं हो रही है। ग्रामीणों में जल्द बस सेवा शुरू नहीं किए जाने पर बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान पूरन सिंह, पूरन चंद शर्मा, मान सिंह, दीपक, रवि, शैलेश, लोकेन्द्र, नरेश, अमीश आदि मौजूद रहे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय