पंचायत समिति सभागार गोविंदगढ़ में हुई साधारण सभा की बैठक: जनप्रतिनिधियों ने किए क्षेत्र की समस्याओं पर सवाल
गोविन्दगढ़, अलवर
गोविन्दगढ़ पंचायत समिति सभागार में सोमवार को 11 बजे साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, सड़क और चिकित्सा को लेकर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान रसनम गोपाल चौधरी ने की। साधारण सभा की विशेष बैठक के आयोजन में गत बैठको का अनुमोदन, स्वच्छ भारत मिशन पर चर्चा, सार्वजनिक निर्माण विभाग पर चर्चा, पेयजल व्यवस्था JJM पर चर्चा, स्वास्थ्य व्यवस्था की योजनाओं पर चर्चा , विद्युत विभाग पर चर्चा , शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा , राजस्व विभाग की योजनाओं पर चर्चा , कृषि विभाग की योजनाओं पर चर्चा एवं अन्य अध्यक्ष की अनुमति से अन्य बिंदुओं पर चर्चा का एजेंडा मुख्य रूप से रखा गया था।
साथ ही साधारण सभा के आदेश में यह भी बात मुख्य रूप से कही गई थी कि इस बैठक में केवल चुने हुए जनप्रतिनिधि ही भाग लेंगे। जबकि बैठक के दौरान महिला जनप्रतिनिधियों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी बैठक में बैठे हुए नजर आए जिन्हें उपखंड अधिकारी के द्वारा बैठक के दौरान बाहर जाने के लिए कहा गया।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी विनीता स्वामी ,तहसीलदार रमेश खटाना ,विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीणा ने जनप्रतिनिधियों से समस्याओं की जानकारी ली और वहां पर उपस्थित अधिकारियों से इस पर तत्काल जवाब मांगा और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय संबंधित कार्य को अधिकारी किसी भी तरह हल्के में नहीं लें। जनप्रतिनिधियों के विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें।
बैठक में सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों ने गांवों में बिजली, पानी, सड़क और चिकित्सा आदि के मुद्दे बैठक में उठाए। गांवो में JJM योजना में सड़कों को खुदवाकर डाली गई पाइपलाइन के बाद वहां हुए गड्ढों से आमजन को परेशानी का हवाला देते हुए पीएचईडी विभाग से इस पर कार्रवाई की मांग करते हुए आमजन को राहत प्रदान करने के लिए कहा गया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर पेड़ों के आ जाने के कारण आवागमन में आ रही परेशानी होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग से इन्हें तत्काल सही करवाने के लिए कहा जिस पर PWD विभाग के JEN के द्वारा संज्ञान लिया गया।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी विनीता स्वामी तहसीलदार रमेश खटाना, प्रधान रसनम गोपाल चौधरी, विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह, सहायक कृषि अधिकारी अली हसन, चिकित्सा अधिकारी प्रेम चन्द मीणा सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।