श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में मनाई गांधी व शास्त्री जयंती
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
घूम चक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल महाविद्यालय उदयपुरवाटी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बनाई गई । स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार की थीम पर स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव पवन जी मिश्रा की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की। स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर अलग-अलग अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय के राजनीतिक विषय के व्याख्याता सज्जन कुमार शर्मा ने महात्मा गांधी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए।इसी के साथ भूगोल के व्याख्याता करतार जी सैनी ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवनी के बारे में स्वयंसेवकों को बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ढेनवाल ने स्वच्छ भारत अभियान 17 सितंबर 2024 से लेकर 1 अक्टूबर 2024 तक किए गए कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी स्वयंसेवक को दी इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त व्याख्याता गण राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने सभी का आभार व्यक्त किया।