तखतगढ़ जालोर रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

तखतगढ़ 325 हाइवे पर खड़े एक ट्रक में जा घुसा बाइक सवार की मौत। गुरुवार रात 9:00 के करीब तखतगढ़ से गुजर रहे 325 हाइवे जालोर रोड के सीमा के पास खड़े ट्रक में घुसा बाइक सवार घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायल को 108 एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
सूचना पर थानाधिकारी भगाराम मीना हेड कांस्टेबल पदमाराम सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। मौका मुहावना के बाद प्रत्येक व्यक्तियों के अनुसार बताया गया कि राजसमंद से मार्बल भरकर जालोर की तरफ जा रहें ट्रक तकनीकी खराबी के कारण जिले की सीमा पर हाइवे पर खड़ा होने की वजह से रात्रि 9:00 के करीब उम्मेदपुर निवासी संजू पुत्र वगताराम जाति मेघवाल बाइक पर सवार होकर जाते समय खड़े ट्रक में घूस गया। जिससे गंभीर हालत में राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, दम दौड़ दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सुचना देखकर आगे की कार्रवाई शुरू की ।
- बरकत खा






