सकट के पीएम श्री स्कूल में विज्ञान मेले का हुआ आयोजन, विधार्थीयो ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी
सकट कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें विधार्थीयो ने हस्तकला, व्यर्थ सामान से सम्बंधित विभिन्न मॉडल के द्वारा अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि आज विज्ञान का युग है। छात्र जीवन में वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसमें छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। विज्ञान मेला प्रभारी सोनम यादव ने बताया कि विज्ञान मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करना होता है। विज्ञान मेले में कक्षा 6 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और मॉडल चार्ट इको, प्लास्टिक मुक्त गतिविधियों में भाग लिया। गतिविधियों में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा काजल मीना, कृष्णा मीना एवं छात्र रवि कुमार मीणा, हंसराज गुप्ता को पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर व्याख्याता पीड़ी मीना, राजेंद्र मीना, सोनम यादव, अंशु गुर्जर, गुड्डी बाई गुर्जर, श्रीकृष्ण मीना, पुरुषोत्तम सिंह, गुरु सहाय सैनी, आशीष शर्मा, योगेंद्र पाल, चंद्र मोहन शर्मा सहित विधालय स्टॉफ मौजूद रहा।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट