दीपावली के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान

Oct 10, 2024 - 18:13
Oct 10, 2024 - 18:14
 0
दीपावली के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन)  दिवाली का त्योहार आते ही आसपास का माहौल काफी बदल जाता है। हर तरफ खुशनुमा माहौल होता है, लोग त्योहार की तैयारियों में लगे हुए होते हैं । अगर कहा जाए कि, दिवाली के लिए सबसे ज्यादा तैयारियां की जाती हैं तो शायद इसमें गलत नहीं होगा। वहीं, दूसरी तरफ लोग जहां बाजार जाकर दिवाली की खरादीरी करते हैं, तो वहीं कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग भी खूब करते हैं। पर  दिवाली का फायदा उठाकर जालसाजो द्वारा लोगों को ठग भी लिया जाता हैं।
इन गलतियों के कारण हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार:-

  • अनजाने लिंक से बचकर

दिवाली के मौके पर आपके मोबाइल पर कई तरह के अनजाने लिंक मैसेज, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के जरिए भेजे जाते हैं। इन मैसेज में शॉपिंग के कई डिस्काउंट या आकर्षक ऑफर के बारे में बताया होता है और इसका लाभ उठाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। पर भूलकर भी इन लिंक पर क्लिक न करें, वरना आपके साथ ठगी हो सकती है क्योंकि ये फेक होते हैं।

  • फेक वेबसाइट-एप से सावधान

कई वेबसाइट और एप पूरी तरह से फेक होती हैं। जो लोगों से लॉगिन करवाकर पहले तो उनका डाटा चुरा लेती है और फिर इसी डाटा की मदद से चपत भी लगा देती है। 

  • ओटीपी शेयर न करें

आजकल सबसे ज्यादा फ्रॉड ओटीपी शेयर करने की वजह से होते हुए नजर आते हैं। इसमें जिसमें आपकी लॉटरी लगने जैसी बातें कही जाती हैं। इसके बाद आपसे मोबाइल पर आए ओटीपी को मांगा जाता है । और जैसे ही आप ये शेयर करते हैं। वैसे ही आपके बैंक खाते से पैसे निकल जाते हैं। इसलिए किसी को भी अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को न दें।

  • अनजाने कॉल पर विश्वास नहीं

दिवाली के मौके पर कोई कॉल आ सकता है, जिसमें आपको किसी आकर्षक ऑफर के बारे में बताकर अपनी बातों में फंसाया जा सकता है और किसी और चीज का लालच देकर आपसे आपकी बैंकिंग जानकारी ली जा सकती है। पर आप कभी ऐसी कॉल पर विश्वास न करें । बैंक अधिकारी कभी आपसे आपकी गोपनीय बैंकिंग जानकारी जैसे- ओटीपी, पिन नंबर, सीवीवी आदि नहीं मांगते हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................