सब्जी मंडी में दुकान पर बैठे आडतिये का एक लाख रुपए से भरा बैग किया पार
पुलिस निष्क्रिय अब बड़े अपराधियों के साथ बालक अपराधी सक्रिय
राजगढ़ (अलवर) राजगढ़ कस्बे के सब्जी मंडी में आडत पर बैठे आडतिया के पास रखे नोटो से भरे बैग दो बच्चे पार कर ले गए। बैग में करीब एक लाख दो हजार रुपये थे। बैग को ले जाते दो सन्दिग्ध बच्चे सीसीटीवी में कैद हुए है। आडतिया गंगासहाय सैनी ने बताया कि वह राजगढ़ सब्जी मंडी में आडत का काम करते है तो सुबह आडत के समय सब्जी बेच रहे थे। वही पास ही उनका मिलने वाला बैठा हुआ था व उन दोनों के बीच मे रुपयों का बैग रखा हुआ था। तभी उनके पास एक बच्चा आकर रुका एवं उसके साथ एक ओर था। उन्होंने बताया कि वे कैलकुलेटर से हिसाब कर रहे थे व दूसरा उनका मिलने वाले व्यक्ति बच्चे ने बातों में लगाकर बैग को पार कर ले गए। बैग में करीब एक लाख दो हजार रुपये थे। जब उन्होंने किसी को रुपये देने के लिए बैग देखा तो बैग नही था। जिसे काफी तलाश किया। लेकिन पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज में दो बच्चे बैग ले जाते हुए दिखे। इस सम्बंध में राजगढ़ पुलिस को जानकारी दी। पुलिस सन्दिग्ध बच्चों की तलाश कर रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
- अनिल गुप्ता