राजगढ़ उपखंड क्षेत्र सहित आसपास दिन रात अवैध खनन का सिलसिला जारी जिम्मेदार अधिकारी एवं प्रशासन, विभाग खुलेआम बना मूकदर्शक
आखिर अवैध खनन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं ❓
राजगढ़ (अलवर) राजगढ़ उपखण्ड सहित आस-पास के क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। अवैध खनन माफिया धड़ल्ले से पहाड़ो की तलहटी व पहाड़ो को खोदकर मिट्टी व ग्रेवल का दोहन कर रहे है। वही कलेशान ग्राम पंचायत के आमकीवाल में स्थित जंगल मे पहाड़ की रात में तलहटी व पहाड़ में जेसीबी से मिट्टी व ग्रेवल की खुदाई कर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर दोहन कर रहे है। सरपंच प्रतिनिधि महेश मीना ने बताया कि आमकीवाल में जंगल है। जो पहले पंचायत में आते थे अब नगरपालिका क्षेत्र में आते है। देर रात को अज्ञात लोग जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर आते है। जेसीबी से खोदकर मिट्टी व ग्रेवल ले जाते है। आज भी देर आमकीवाल गांव की पाइप लाइन तोड़ गए। जिससे पेयजल आपूर्ति बाधित रही। करीब 5-6 महीने से लगातार रात्रि में पहाड़ो व पहाड़ो की तलहटी में खुदाई करते है। जिसको लेकर काफी बार प्रशासन को अवगत करवाया। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण भागचंद ने बताया कि खनन माफियाओं ने अपना आतंक मचाया हुआ है। आज भी रात्रि में आये। जिन्होंने गांव की सरकारी पानी की पाइप लाइन तोड़ दी। करीब 5-6 महीने से दो जेसीबी व करीब 20 ट्रैक्टर आते है। जो पहाड़ व पहाड़ की तलहटी में खुदाई कर अवैध रूप से मिट्टी व ग्रेवल का दोहन करते है। करीब 15-20 फुट गहरा गड्डे कर दिए है। जिससे जंगली जानवर गिर जाए तो उनको निकालने में भारी परेशानी होगी। उन्होंने बताया कि कई बार प्रशासन को शिकायत करदी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है।
- अनिल गुप्ता