आरोग्य सप्ताह के तहत हुआ स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) आमजन को आयुर्वेद से मिलने वाले लाभों के प्रति जागरूक करने के लिए जगह जगह स्वास्थ्य परक कार्यक्रमों का आगाज आरोग्य सप्ताह के सुभारंभ के साथ हुआ।आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार 22 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक अरोग्य सप्ताह का आयोजन सभी औषधालयों में किया गया है।इसके तहत पहले दिन रोगी स्वास्थ्य और कल्याण के लिए आयुर्वेद के देवता की पूजा अर्चना कर सप्ताह का आगाज हुआ,विभिन्न स्कूलों में जाकर आयुर्वेद के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का समाधान करते हुए हार्मोन असंतुलन,मासिक धर्म की अनियमिता,प्रदर,रक्ताल्पता और प्रजनन संबंधी समस्याओं के घरेलू ओर आयुर्वेद सम्मत समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई प्रकृति (शरीर)विश्लेषण कर आयुर्वेद अवधारणा और व्यक्तिगत स्वास्थ्य समाधान आयुर्वेद की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ.राजेंद्र कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया ब्लॉक के औषधालयों में जहां स्वस्थ जीवन शैली के बारे में समझाया गया वहीं तनाव दूर करने के लिए आयुर्वेद का उपचार इसके घरेलू उपाय भी उपस्थित जनों को बताए गए।कार्य की गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए तनाव प्रबन्धन के महत्व को भी समझाया गया।उन्होंने कहा इस दौरान चिकित्सकों ने आहार विहार, दैनिक चर्या,ऋतु चर्या का सम्यक पालन भी सेहत को बनाए रखने के लिए किया जाता रहे इस प्रकार की बात कही साथ ही अपनी शक्ति के अनुसार निरोग रहने के लिए योग और व्यायाम को हमेशा करते रहना चाहिए।
आज रविवार को आयुर्वेद निदान उपचार के शिविर लगाए गए जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य स्थितियों के आयुर्वेद के प्रभावकारिता को प्रदर्शित किया गया। सोमवार को मै आयुर्वेद का समर्थन करता हूं एवं सेल्फी अभियान के साथ आरोग्य सप्ताह का समापन होगा तथा मंगलवार को आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर 9 वे आयुर्वेद दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।