विभागीय योजनाओं लाभ समय पर किसानों को दिये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे- कलेक्टर
कोटपूतली-बहरोड़, 25 नवम्बर। कृषि एवं उद्यान विभाग की प्रथम समीक्षा बैठक आज जिला कलक्टर, कोटपूतली-बहरोड की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सर्व-प्रथम संयुक्त निदेशक कृषि एम.के.जैन द्वारा जिलें में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी, आदान व्यवस्था, जिले की प्रगति बाबत विवरण प्रस्तुत किया गया। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल द्वारा बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की समय पर गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्विति करनें व किसानों की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान किये जाने के निर्देष दिये गये।
जिला कलक्टर द्वारा जिलें में आदानों की मांग अनुसार समय पर व्यवस्था व गुणवत्ता युक्त आदानों के विक्रय हेतु लगातार क्षेत्रों में भ्रमण किये जाने हेतु कहा गया। बैठक में उपनिदेशक उद्यान सरदार मल यादव द्वारा जिलें में क्रियान्वित की जा रही उद्यानिकी योजनाओं की जानकारी, प्रगति बाबत विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में कृषि एवं उद्यान विभाग के कृषि अधिकारी स्तर के सभी अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।