गोविन्दगढ़ में अटल जनसेवा शिविर का हुआ आयोजन , 18 परिवाद हुए प्राप्त
गोविंदगढ़,अलवर
गोविंदगढ़ कस्बे में आज दिनांक 12 दिसम्बर को पंचायत समिति परिसर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई (अटल जन सेवा शिविर) का आयोजन किया गया। जो कि प्रात: 10 बजे से प्रारम्भ हुआ और शाम 4:30 बजे तक चला । जिसमें उपखंड अधिकारी सुभाष यादव तहसीलदार राजेंद्र यादव, कार्यवाहक विकास अधिकारी लेखराज सैनी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
अंकित सपड़ा ने बताया कि राजस्व विभाग, रसद विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वायत्त शासन विभाग से संबंधित 18 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से दो परिवारों का तत्काल निरस्तरण कर दिया गया और 16 परिवाद अभी लंबित हैं जिन्हें संबंधित विभागों को भेज दिया गया।
अटल जनसेवा शिविर में कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग, गैर मुमकिन बगीची पर रोक के बाउजूद निर्माण, कस्बे में बंदरों की समस्या, विघुत विभाग, पेयजल के संबंध में शिकायतें दी गई। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि क्षेत्र में कृषि भूमि पर तहसील प्रशासन की रोक के बावजूद लगातार कृषि भूमि का अवैध रूप से बेचान किया जा रहा है जिससे यहां पर अवैध गतिविधियां बढ़ रही हैं।
साथ ही गोविंदगढ़ कस्बे में बंदरों की समस्या अत्यधिक मात्रा में बढ़ जाने के कारण प्रातः और देर शाम को बाजार से निकलना दुबर हो चला है जिससे वहां से निकलने वाले बच्चों को अपनी जान का भय बना रहता है । वही शिविर में अधिवक्तागणों के द्वारा परिसर में शौचालय की व्यवस्था कराई जाने को लेकर परिवेदना दी । जिसमें उन्होंने बताया कि न्यायालय परिसर में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण वहां आने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस इस दौरान ब्लाक क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण शिविर में उपस्थित रहे।