ई-रिक्शा पलटने से युवक की मौत:जालूकी से गोविंदगढ़ जाते समय हुई दुर्घटना

गोविंदगढ़, अलवर
गोविंदगढ़ जालूकी मार्ग पर राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। रिक्शा पलटने से उसमें बैठे एक व्यक्ति की सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। वही महिला सहित 2 घायल हो गए । जिनका उपचार CHC गोविंदगढ़ में किया जा रहा है।
मृतक दिनेश की परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी माता से मिलने अलवर गया था जिनका वहां पर ऑपरेशन हुआ था और वह वहां से लौटकर अपने गांव सीकरी आ रहा था जहां इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई मृतक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाता था।
ASI आमीन खान ने बताया कि उन्हें 3:30 पर सूचना मिली कि गोविंदगढ़ जालूकी मार्ग पर मूडपुरी गांव के समीप एक बैटरी से चलने वाला ई रिक्शा पलट गया है जिसमें कुछ लोग घायल हैं जिन्हें सीएचसी गोविंदगढ़ में भर्ती कराया गया है जहां उपचार के दौरान एक युवक दिनेश / रामसहाय जाति जाटव उम्र 40 वर्ष निवासी सीकरी की उपचार के दौरान मौत हो गई। ओर परम निवासी रामबास,सुनीता निवासी बड़ोदामेव घायल हो गए। मृतक के परिजनों को सूचित कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपर्द किया गया।






