आम रास्तों पर जल भराव की समस्या , परेशान ग्रामीणों ने की सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
बयाना उपखंड क्षेत्र के गांव नयागांव खुर्द नगला भगोरी में आम रास्तों पर जल भराव की समस्या से बेहद परेशान ग्रामीणों में शनिवार सुबह मौके पर इकट्ठे होकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार मांग के बावजूद प्रशासन की ओर से नालियों को नहीं बनवाया गया है। इससे घरों से निकलने वाला दैनिक उपयोग का पानी आप रास्तों में भर जाता है। बारिश के दिनों में तो हालात और अधिक दयनीय हो जाते हैं। इससे आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को बेहद परेशानी होती है। स्कूली बच्चे आये दिन फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि विकास कराने के लंबे चौड़े दावे करते हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद सांसद, विधायक अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेते हैं। ग्रामीणों ने समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर सड़क पर आकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।