ऑल इंडिया रेलवे फूड लाइसेंसी वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुप्ता का किया स्वागत
अलवर 5 जनवरी। अखिल भारतीय लाइसेंसी खानपान रेलवे वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्र गुप्ता के अलवर आगमन पर रविवार 5 जनवरी को रेलवे स्टेशन अलवर स्थित आईआरसीटीसी फूड प्लाजा पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इनके साथ राकेश कुमार का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक रेलवे फूड प्लाजा के संचालक राजेश जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय खानपान रेलवे वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता का फूल माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। वही इस अवसर पर संगठन द्वारा रेलवे फूड लाइसेंसधारियो की विभिन्न समस्याओं के बारे में गुप्ता जी को अवगत कराया गया उन्होंने सभी समस्याओं के जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्हें रेलवे फूड लाइसेंस धारियों ने गाड़ियों की साइड पैंट्री को क्लस्टर में दिए जाने, फूड प्लाजा रिफ्रेशमेंट रूम को रेलवे द्वारा सुनियोजित तरीके से खत्म करने आदि समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया।
स्वागत करने वालों में संगठन के राहुल देव, खुर्शीद अहमद, रेलवे फूड प्लाजा संचालक राजेश जोशी, प्रकाश चंद वर्मा, भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू नधेडिया, रविंद्र जोशी,केवल आनंद, इमरान खान, जुबेर खान, अरविंद जोशी,सद्दाम खान, विक्रम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- अनिल गुप्ता