मिलकपुर की ढाणी में गौकशी करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगो को लेकर रामगढ़ में निकाली आक्रोश रैली

Jan 12, 2025 - 16:02
Jan 12, 2025 - 16:03
 0
मिलकपुर की ढाणी में गौकशी करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगो को लेकर रामगढ़ में निकाली आक्रोश रैली

रामगढ़ (अलवर /राधेश्याम गेरा ) मिलकपुर की ढाणी में गौकशी करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, मुखबिर की पिटाई करने वाले चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने और गौकशी करने वालों के मकानों को ध्वस्त करने की मांग को लेकर रामगढ़ कस्बे के चौपड़ा बाजार से तहसील रंगमंच तक रविवार को निकाली आक्रोश रैली। कस्बा अलावडा़ का बाजार कराया बंद।
रामगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिलकपुर अंतर्गत बिल्लू की ढाणी में गत मंगलवार को जाती विशेष के कुछ लोगों द्वारा गौवंश बछड़े का वध कर दिया गया था। साथ ही गौकशी की सूचना देने वाले मुखबिर की चौकी इंचार्ज दयाराम अलावडा द्वारा पिटाई करने के मामले में पुलिस और प्रशासन द्वारा अभी तक भी गौकशी करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने चौकी इंचार्ज को केवल लाइन हाजिर करने से आक्रोशित आरएसएस सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों ने रामगढ़ कस्बे के चौपड़ा बाजार से तहसील रंगमंच तक गौहत्यारों को फांसी दो, रामगढ़ मांगे बुलडोजर आदि नारे लगाते हुए आक्रोश रैली निकाली। आक्रोश रैली में शामिल होने से पूर्व आरएसएस अलावडा के कार्यकर्ताओं ने अलावडा का बाजार बंद कराया।

आक्रोश रैली के तहसील रंगमंच पर पंहुचने के बाद रैली के सभी लोगों ने थाने का घेराव किया। और थाना अधिकारी सवाई सिंह और एसडीएमसी सुरेन्द्र प्रसाद, तहसीलदार अंकित गुप्ता को थाने के बाहर बुला आक्रोशित लोगों की भावनाओं से अवगत कराते हुए एडवोकेट राजकुमार यादव ने मांग रखी की गौवंश की हत्या को आज छः दिन से अधिक होने के बावजूद सभी आरोपियों कि गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई। गौहत्या में क्या केवल यही लोग थे और भी शामिल थे या जिन्होंने गौवंश की हत्या को घर में रहने वाली महिलाओं ने देखा वह आरोपी नहीं हैं। यदि हैं तो उनके खिलाफ पुलिस ने क्या कार्यवाही की है अवगत करावें साथ ही गौहत्या करने वाले का मकान अवैध है तो उसे भी नेस्तनाबूद किया जावे।
इस पर एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद ने मौजूद लोगों को बताया कि अभी पुलिस अनुसंधान जारी है साथ ही मकान के बारे में 90 बी की कार्यवाही की जा रही है सम्बंधित पार्टी को तीन दिन का नोटिस दिया है समय अवधि पूरा होने पर विधीसंवत कार्यवाही की जाएगी। थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि अभी अनुसंधान जारी है किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।  साथ ही लोगों की भावनाओं के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा। उसके बाद पुलिस और प्रशासन द्वारा रैली में शामिल लोगों की कमेटी के सामने अपनी बात रखने के लिए कुछ समय के बाद वार्ता करने को कहा। रैली में शामिल लोग वापिस तहसील रंगमंच पर पंहुचे और एडवोकेट राजकुमार यादव, हिंदू जागरण मंच प्रदेश संयोजक प्रेमसिंह राजावत,टोडली आश्रम के ब्रह्म मुनि द्वारा मौजूद लोगों को सम्बोधित किया और कहा कि जब इन्हें मालूम है कि हम गौ को माता के रूप में पूजते हैं तो यह लोग हमारी भावनाओं से खिलवाड़ क्यों करते हैं। ऐसे कृत्य करने वालों के हाथों को काट दिया जाएगा तभी गौमाता की रक्षा हो सकेगी।

सभा को सम्बोधित करने के बाद  बनाई गई कमेटी के लोग पुनः वार्ता के लिए पुलिस और प्रशासन के पास गए । वंहा हुई वार्ता के बारे में एडवोकेट राजकुमार यादव,दिनेश शर्मा ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने तीन का समय मांगा है कहा है कि तीन दिन में अन्य आरोपियों की जांच कर उनकी मकान यदि सरकारी भूमि में हैं तो ध्वस्त करने और मुखबिर की पिटाई करने वाले चौकी इंचार्ज के खिलाफ पिडीत पक्ष के बयान दर्ज होने पर जांच के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।  शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामगढ़,एमआईए से एएसआई महावीर,बगड़ तिराया से थाना अधिकारी श्याम लाल और नौगांवा थाना अधिकारी बिजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में चार थानों का पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
इस दौरान प्रेमसिंह राजावत प्रांत संयोजक हिंन्दु जागरण मंच, हिन्दू संगठनों से निर्मल सूरा, नवल शर्मा, जगमोहन सौनी, नरेंद्र सौनी, एडवोकेट राजकुमार यादव, राकेश यादव दिनेश शर्मा उर्फ बंटी शर्मा, गोविंदगढ़ से रवि पंडित,जवाहर तनेजा, घनश्याम शर्मा सहित अनेक युवा मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है