महुवा में श्रीमद्भागवतकथा हवन पूजन के साथ विशाल भंडारा हुआ आयोजित
महुआ (अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय केश्री गिरिराज सेवा समिति बड़ा महादेव मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के रविवार कोसमापन पर हवन पूजन के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया| गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि 5 जनवरी श्री गिर्राज सेवा समिति महुआ के तत्वाधान में बड़े महादेव जी के मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा मैं भागवत आचार्य मिथिलेश शास्त्री झारेड़ा वाले द्वारा रविवार को सुबह 9:00 बजे मुख्य जजमान विधायक राजेंद्र प्रधान के साथ समिति के पदाधिकारी और सदस्यों नेसामूहिक हवन किया गया पूर्ण आहुति के बाद महा आरती की गई समिति के सभी सदस्यों को आचार्य ने आशीर्वाद दिया, इसके बाद दोपहर 12:00 बजे सेविशाल भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की भंडारा देर शाम तक चलता रहा, इस दौरान महिलाओं ने डीजे की धुन पर भगवान की भक्ति में लीन होकर नृत्य किया
समिति के अध्यक्ष बिरजी सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री गोलमा देवी विधायक राजेंद्र प्रधान के पिता सुगन लाल पटवारी विधायक राजेंद्र प्रधान एवं विधायक पत्नी श्रीमती सुनीता मीणा, समिति के अध्यक्ष बिरजी सैनी विनित बंसल सतीश चंद्र गर्ग, महामंत्री पवन शर्मा , मीडिया प्रभारी चंदू हलवाई, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गौपुत्र अवधेश अवस्थी, कोषाध्यक्ष बृजेश बंसल ओमप्रकाश जगदीश चौधरी योगेंद्र बबल धनेटवाल तुलसीराम गुर्जर माधो गुर्जर विजेंद्र गुर्जर सुनील गोयल अशोक बोहरा पुरुषोत्तम तुलसी सैनी गिर्राज सैनी त्रिलोक जैन कन्हैया सैनी पप्पू साहू मांगीलाल पदम बजाज प्रहलाद सेनी समिति सदस्य भक्त मंडल दर्जनों समाजों के साथ साथ अनेक सामाजिकसंस्थाएं के पदाधिकारी ने कार्यक्रम में भाग लेकर भंडारे में प्रसादी लेकर कार्यक्रम में मौजूद रहे