महुवा में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में विवेकानंद जयंती पर किया कार्यक्रम
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय के भरतपुर रोड स्थित शहीद स्मारक टीकाराम स्कूल के पास महुवा में सोमवार को भारत विकास परिषद के तत्वाधान में विवेकानंद जयंती महुवा मैंधूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम के दौरान महुवा अध्यक्ष भारतसिंह मीना, सचिव गणेश बंसल ने विवेकानंद जयंती पर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर विधिवत रूप से की गई ।
कार्यक्रम के दौरान भारत मीणा,राजन मीना , सहित अनेक वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर अपने विस्तृत विचार रखे, महिला समन्वयक smt अनिता गोपालिया ने अपने विचार रखे, पूर्व अध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा, पूर्व सचिव विमल जैन, बनवारी अग्रवाल, संजू पोसवाल ,प्रशांत खंडेलवाल कोषाध्यक्ष, हितेश सिंघल, रजनीश गोयनका, प्रिमिला गुप्ता, सुनीता शर्मा, आई टी सेल अध्यक्ष योगेंद्र ,सुषमा ,छवि गर्ग ,रेणु गोयलसहित भारतीय विकास परिषद महुवा केकार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।