सालिमपुर में कुश्ती दंगल आज मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा विधायक राजेंद्र मीणा करेंगे कार्यक्रम में शिरकत
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सालिमपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पर्व परविशाल कुश्ती दंगल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीना महुवा के विधायक राजेंद्र प्रधान आज मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र महुवा के दौरे पर रहेंगे।
दोपहर 02 बजे ग्राम सालिमपुर में विशाल कुश्ती दंगल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा विधायक राजेंद्र प्रधान सहित अन्य तिथियां के साथ पूरे भारत देश के प्रसिद्ध पहलवान कार्यक्रम में भाग लेंगे इस दौरान ऊंट दौड़ घोड़ा दौड़ सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सरपंच श्रीमती मौसम मीणा ने बताया कि कुश्ती दंगल की तैयारी को लेकर गांव के पांच पटेलन की कमेटी बनाकर क्षेत्र के सभी लोगों को सादर आमंत्रित किया गया है।