30 जनवरी तक भिजवाऐं ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों के पुनर्गठन, पुर्नसीमांकन, नवसृजन के प्रस्ताव
भरतपुर, 15 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने जिले की समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों के पुनर्गठन, पुर्नसीमांकन, नवसृजन के प्रस्ताव जनगणना 2011 को आधार मानते हुए प्रस्ताव मंगल फोंट में ही सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में तीन प्रतियों में 30 जनवरी 2025 तक आवश्यक रूप से जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करावें तथा सीमांकन के प्रस्तावों के साथ संबंधित पंचायतों एवं पंचायत समितियों जिनमें से पुनर्गठन के प्रस्ताव भेजने है, के नजरी नक्शा (पुनर्गठन से पूर्व एवं पुनर्गठन के पश्चात) भी चार प्रतियों में संलग्न करें। उन्होंने निर्देशित किया कि इस संबंध में संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी, पटवारी एवं ग्रामीण विकास अधिकारी उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे तथा वांछित सूचनाऐं तत्काल उपलब्ध करायेंगे
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय --