एपीसीआर ने जहाजपुर में किया कानूनी जागरुकता कार्यक्रम
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (ए. पी. सी. आर.) राजस्थान चैप्टर की ओर से पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 24 जनवरी को पठान जमाअत खाना में एक कानूनी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में ए.पी.सी.आर. राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सैय्यद सआदत अली ने कहा की लोगों को मौलिक अधिकारों व उसके संघर्ष के लिए सामूहिक प्रयत्न करने होंगे, जिसमें सभी समूहों व वर्गो को आगे आना चाहिए।
ए.पी.सी.आर. राजस्थान के प्रदेश महासचिव मुज़म्मिल इस्लाम रिज़वी ने बताया कि संगठन की ओर से पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाये जा रहे इस कानूनी जागरूकता अभियान का परिचय करवाया, उन्होंने इसके उद्देश्यों में बताया की शहरों, गांवों, मोहल्लों और स्कूलों तथा कॉलेजों में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नागरिक अधिकारों तथा मानव अधिकारों की जानकारी देना है। स्थानीय लोगो ने इस अभियान की महत्वता को समझने व समझाने के लिए भीलवाड़ा की सतह पर एक कानूनी जागरूकता कार्यक्रम 26 फरवरी 2025 को आयोजित किये जाने का सर्वसम्मिति से फैसला लिया गया।
इस कार्यक्रम में स्टेट असिस्टेंट कॉर्डिनेटर मोहम्मद आबिद खान, अंजुमन कमेटी सदर नज़ीर सरवरी, वक्फ बोर्ड सदर कमेटी सदर नसीब दाद पठान, पूर्व पालिका अध्यक्ष शरीफ चीता, इमरान कुरेशी, निसार बेलिम, एडवोकेट फारूख अली, इखलाक पठान, ज़ाकिर हुसैन, शाहजहां खान, फिरोज चीता, अब्दुल फ़त्ताह सहित अन्य लोग मौजूद थे।