सकट कस्बे के रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर पर होगा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन: निकाली कलशयात्रा

राजगढ़ (अलवर/ राजेंद्र मीना) राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के सकट कस्बे में नदी किनारे स्थित रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में नव निर्मित चार धाम डुप्लेक्स डिजाइन में बने राम एवं श्याम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की शुरुआत शनिवार को कलश यात्रा से हुई। जिससे श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। कस्बे की आसन की ड डूंगरी स्थित ख़ाक नाथ बाबा मंदिर से विधिवत कलश व ध्वज पूजन के बाद कलश यात्रा बैण्ड बाजों की स्वर लहरियों के बीच 551 कलशों के साथ महिलाएं एवं यजमान सिर पर भागवत पोथी व ध्वज लेकर रवाना हुए। कलश यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों होती हुई थाई वाले हनुमान, रघुनाथ, चतुर्भुजी, चौथ माता, सीता राम, बांके बिहारी मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल रामेश्वर धाम पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तन हुई। जहां वृंदावन के कथावाचक ने भागवत कथा श्रवण का महत्व बताते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत के श्रवण मात्र से ही प्राणियों के सभी कष्ट दूर हो जाने की बात कही। यहां कथा प्रति दिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। कथा का समापन पूर्णाहुति व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ 31 जनवरी को होगा।






