भाजपा ने शिवानी दायमा को बनाया जिलाध्यक्ष: 8 दावेदारों ने फार्म लिए वापस

Jan 25, 2025 - 16:10
 0
भाजपा ने शिवानी दायमा को बनाया जिलाध्यक्ष:  8 दावेदारों ने फार्म लिए वापस

भरतपुर में भारतीय जनता पार्टी ने शिवानी दायमा को नया जिलाध्यक्ष बनाया इससे पहले मनोज भारद्वाज जिलाध्यक्ष पद पर थे ।जिलाध्यक्ष की रेस में 9 दावेदारों के नाम थे। जिनमें से आठ दावेदारों ने अपने फार्म वापस ले लिए ।जिसके कारण सिर्फ शिवानी दायमा का नाम ही जिलाध्यक्ष की रेस में रहा। शिवानी दायमा को जिलाध्यक्ष बनाया गया

 जिलाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद शिवानी दायमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मेरे जैसी छोटी कार्यकर्ता पर इतना बड़ा भरोसा जताया है ।मैं पूर्ण निष्ठा से पार्टी हित में काम करूंगी ।प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। चुनाव प्रभारी शंकर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि वर्तमान जिलाध्यक्ष और उनकी टीम ने एक नाम पर सहमति दी है इसलिए शिवानी दायमा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है ।भाजपा परिवारवादी पार्टी नहीं है। भाजपा एक विशाल परिवार है ।कार्यकर्ता जिनका उपयोग संगठन में है उन्होंने अपना समय और श्रम दिया है सभी कार्यकर्ताओं को श्रेष्ठ काम मिले इस नीति से संगठन काम करेगा। वर्तमान जिला अध्यक्ष का कार्यकाल कम रहा लेकिन उन्होंने वखूबी पार्टी हितों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य किया।

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................