अलावडा के पीएमश्री सीनियर सैकेंडरी विद्यालय और महात्मा गांधी सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में वार्षिक उत्सव और एलूमीनि मीट कार्यक्रम हुआ आयोजित

Jan 25, 2025 - 16:19
Jan 25, 2025 - 18:46
 0
अलावडा के पीएमश्री सीनियर सैकेंडरी विद्यालय और महात्मा गांधी सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में वार्षिक उत्सव और एलूमीनि मीट कार्यक्रम हुआ आयोजित

रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) उपखण्ड क्षेत्र के कस्बा अलावडा के पीएम श्री सीनियर सैकेंडरी विद्यालय और महात्मा गांधी सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में आज वार्षिक उत्सव और एलूमीनि मीट कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पीएम श्री सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के कक्षा 9 से 11 वीं तक पढ़ने वाले बच्चों द्वारा  कक्षा बारहवीं के छात्रों का विदाई दी गई और उनके साथ पढाई के दौरान बिताए गए अच्छे और यादगार पलों को याद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य सतपाल सिंह, मुख्य अतिथि प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु पंवार,विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन संघ अध्यक्ष चरणजीत सिंह गोल्डी सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित करने के साथ की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समीप गांव तिलवाड़ के होनहार छात्र एवं प्रशिक्षु आरपीएस हिमांशु पंवार और बार एसोसिएशन अध्यक्ष चरणजीत सिंह गोल्डी की अध्यक्षता की गई। विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद गगनदीप सिंह,चौमा सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद मीणा और कमल ईंट भट्टा मालिक पुनित बवानी,शशीकांत शर्मा और एसडीएमसी सदस्यों का प्रधानाचार्य सतपाल सिंह, उपप्रधानाचार्य सुरेश कुमार सहित स्टाफ द्वारा मोमेंटो भेंटकर स्वागत किया गया। 
इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, और प्रेरणादायक नाट्य रूपांतरण  प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के हाथों शाला के होनहार और मेघावी छात्र छात्राओं सहित खेल और अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से शाला का नाम रोशन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि हिमांशु पंवार जो कि निकट गांव तिलवाड़ के स्वर्गिय सरपंच व मास्टर प्रभु दयाल के पौत्र और चौम विद्यालय में सेवारत शिक्षक पुष्पेन्द्र पंवार के पुत्र हैं इन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व और भविष्य में कामयाब होने के लिए कड़ी मेहनत, एकाग्रता और लक्ष्य  निर्धारित कर आगे पढने की प्रेरणा दी।
स्थानीय निवासी प्रधानाचार्य सतपाल सिंह ने कक्षा 12 के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्होंने अपना, मुख्य अतिथि हिमांशु पंवार और विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन अध्यक्ष चरणजीत सिंह गोल्डी व अन्य स्थानिय डाक्टरों का उदहारण देते हुए कहा कि हम भी ग्रामीण क्षेत्र से निकले हुए हैं।  और कहा कि जीवन में अगर कुछ करना है तो पहले लक्ष्य पर फोकस करें। लक्ष्य पर फोकस रहा तो कामयाबी अवश्य मिलेगी  । वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य सतपाल सिंह, उपप्रधानाचार्य सुरेश कुमार, पिंकी,दिनेश मीणा, हेमराज, रामसिंह,अयूब खान महेंद्र भूषण खत्री,नरेंद्र कुमार,बाबूलाल सैनी, हर्षित गेरा कुंती, इजरायल खान, पुष्पा यादव,उत्कर्ष बंसल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................