दुर्घटना में लेपर्ड की मौत: राजकीय समारोह के साथ किया दाह संस्कार
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के समीप ततारपुर मुण्डावर सड़क मार्ग पर रैणागिर की ढ़ाणी के निकट एक मादा लैपर्ड को अज्ञात वाहन की टक्कर मार दी जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन खून अधिक बह जाने से उसकी मौत हो गई।
एसीएफ संजय चौधरी ने बताया कि घायल लैपर्ड का अधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पंहुच कर मृत लैपर्ड को वन नाका मुण्डावर ले कर आये जिसका मेडिकल टीम द्वारा पोस्ट मार्टम करा शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर एसीएफ संजय चौधरी, मुण्डावर तहसील दार लोकेश चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी सतीश सिंह नरूका सहित पुलिस, पशु चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।