पटवार संघ उप शाखा ने जिलाधीश के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) लक्ष्मणगढ़ पटवार संघ द्वारा ऑनलाइन गिरदावरी कार्य करने में आ रही समस्याओं के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि ऑनलाइन गिरदावरी कार्य करते समय मौके पर पटवारी को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में बताया कि एप सुचारू रूप से कार्य नहीं करने से लोकेशन नहीं मिलती है। तथा घंटे तक एप नहीं खुलने से पटवारी को बिना गिरदावरी करें वापस लौटना पड़ता है ।कुछ क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं आने से ऑनलाइन गिरदावरी कार्य किया जाना संभव नहीं है ।फसल के आवारा पशुओं से बचाने हेतु किसानों द्वारा खेतों की मेड के चारों तरफ कटीले तार व बाढ़ लगाई हुई है। जिससे खेतों के अंदर नहीं जाया जा सकता है। और खेत के अंदर जाए बिना लोकेशन नहीं ली जा सकती है। जिससे गिरदावरी कार्य नहीं हो पा रहा है।
फोन में बार-बार लोकेशन डालने पर नॉट फाउंड उत्तर लिखा आता है। जिससे तीन-चार घंटे में फोन स्विच ऑफ हो जाता है। जिससे खेतों में चार्ज हेतु कोई व्यवस्था नहीं होने से भी वापस आना पड़ता है। महिला पटवारी को भी खेतों मे अकेला ही जाना पड़ता है। चारों तरफ बड़ी-बड़ी फसल होने से उनके साथ किसी भी अप्रिय घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है। और एप काम नहीं करने से कार्य भी नहीं हो पा रहा है।
सुबह से शाम तक पटवारी फील्ड में रहकर गिरदावरी कार्य करने सेकष्ट अन्य सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिससे काश्तकार बार-बार फोन करता है तथा उच्च अधिकारियों से शिकायत करता है। इस वक्त केंद्रीय सरकार की महत्वपूर्ण योजना फॉर्म रजिस्ट्री कैपो में भी पटवारी की लगातार ड्यूटी लगी होने से भी गिरदावरी कार्य नहीं हो पा रहा है ।ज्यादातर पटवारी के पास दो से तीन पटवार मंडलों का चार्ज होने से भी कार्यभार अधिक होने से भी गिरदावरी कार्य समय सीमा में करना संभव नहीं है। फील्ड में पटवारी के द्वारा उच्च अधिकारियों के निरीक्षण में गिरदावरी कार्य किया जाकर मौके पर समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है। आदि प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए पटवार संघ अध्यक्ष ने बताया कि सभी समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए गिरदावरी में आवश्यक संशोधन पश्चात ही गिरदावरी कार्य किया जाना संभव हो सकेगा।






