जिला कलक्टर ने पंचायत समिति पावटा व विराटनगर में आयोजित अटल जन सेवा शिविरों का किया औचक निरीक्षण, आमजन के सुने परिवाद
विराटनगर अटल जन सेवा शिविर में मौके पर नहीं मिले अधिकारी, कलक्टर ने जिम्मेदारों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

कोटपूतली-बहरोड़, (13 फरवरी/भारत कुमार शर्मा) जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं के स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान के लिए पंचायत समिति स्तर पर प्रतिमाह के दूसरे गुरुवार को आयोजित होने वाले अटल जन सेवा शिविरों में आमजन के परीवादों का संवेदनशीलता व गुणवत्ता के साथ समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाएं।
जिला कलक्टर ने गुरुवार को पंचायत समिति पावटा व विराटनगर में पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित अटल जन सेवा शिविरों का निरीक्षण किया एवं आमजन के परिवाद सुन कर नियमानुसार मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए. जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को प्रत्येक परिवेदना पर प्रभावी कार्यवाही करने सहित उसका अपडेट रखने को कहा।
उन्होंने कहा कि विभागों की योजनाओं के बारे में आमजन को अधिकतम जागरूक करें ताकि सरकार की मंशानुरूप अंतिम छोर तक व्यक्ति को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। इस दिशा में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी अपने विभाग की योजनाओं और सेवाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें। कार्यालय में आने वाले सभी फरियादियों को धैर्यपूर्वक सुनते हुए उनकी समस्याओं के निस्तारण के साथ राहत दें। उन्होंने संपर्क पोर्टल, सीएमओ-पीएमओ से प्राप्त शिकायतों, रात्रि चौपाल व जन सुनवाई में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
शिविर में विभिन्न फरियादी बिजली, पेयजल, सड़क, अतिक्रमण, सीमांकन, गिरदावरी, पुलिस, चिकित्सा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, पट्टा, शिक्षा, पेंशन की समस्याओं को लेकर पहुंचे। जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि असंतुष्ट परिवादियों को संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर से वास्तविक कारणों से अवगत कराते हुए समझाइश करते हुए संतुष्ट करने का प्रयास करें. जिला कलक्टर ने जिले के सभी नागरिकों को अधिकाधिक संख्या में अटल जन सेवा शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही के निर्देश
जिला कलक्टर ने दोपहर 2.25 बजे पंचायत समिति विराटनगर में आयोजित अटल जन सेवा शिविर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौके पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिसपर जिला कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ नियमानुसार नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने राजकीय दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें, किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.






