अलवर की केन्द्रीय कारागार में मिला मोबाइल रिपोर्ट दर्ज

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जेल में एक बार फिर मोबाइल मिलने का मामला सामने आया है जिसमें जेल प्रशासन ने कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जानकारी अनुसार दिनांक 16.2.2025 को लगभग दोपहर करीब 12:50 पर बंदी पुत्र रामचंद्र के नाम से मुलाकात का सामान देने आए जतिन पुत्र वीर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी जखराना पुलिस थाना बहरोड जिला कोटपूतली के द्वारा प्लास्टिक की बाल्टी में एक बेडशीट सहित गेट के अंदर से दी गई जिसमें कुछ संदिग्ध वस्तु होने का अंदेशा हुआ इसकी सूचना तुरंत गेट ड्यूटी हवलदार को दी गई जिस पर उसने तलाशी ली तो उसके अंदर से दो मोबाइल बरामद किए गए इस मामले में जेल प्रशासन ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है और कोतवाली थाना ने पूरे मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है।






