गलत फहमियों की वजह से दो पक्षों में हुआ विवाद चार लोगों में घायल

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के सटे खैरथल जिले के ग्राम हरसोली में गलतफहमी के चलते हुए दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल युवक आकाश ने बताया उसके पिता राजाराम और पूर्व सरपंच नवल सिंह मुंडावर के पास मोहम्मदपुर गांव में उनकी शादी हुई थी ।नवल सिंह के शुरू से दिमाग में यह चलता था कि उसके पिता राजाराम और हरसोली के उनके रिश्तेदार उसकी पत्नी को भड़काते हैं। इसी शक आधार पर कल नवल सिंह अपने कुछ साथियों के साथ राजाराम के घर पर आ गया और मारपीट करने लगा उनके बेटे ने बताया उनके हाथ में लाठी डंडे तलवारे जैसे हथियार थे।
इस घटना में उन्होंने नवल सिंह व उनके बेटे रोहित मोहित व उनके जीजा और कई लोगों पर आरोप लगाए हैं झगड़े में राजाराम मनोज आकाश घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व सरपंच नवल सिंह की पत्नी के साथ यह शराब पीकर मारपीट करता है। इसलिए इसके साथ इसकी पत्नी भी नहीं रहना चाहती लेकिन वह लोग उन पर आरोप लगाते हैं कि हरसोली वाले उसकी पत्नी को भड़काते हैं इस वजह से वह मेरे साथ नहीं रहना चाहती । इसी शक आधार पर यह पूरा विवाद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






