पेयजल संकट बरकरार जलदाय विभाग के अधिकारी पेयजल उपलब्ध होने के बावजूद व्यवस्था करने में फेल: पानी की टंकी पर चढ़े लोग
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) उपखण्ड सहित आस-पास के क्षेत्र में गर्मी के शुरुआत होते ही पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण सड़को व टँकी पर चढ़कर अपना विरोध प्रदर्शन जता रहे है। जबकि जलदाय विभाग के अधिकारियों सभी दावे फेल नजर होते आ रहे है। वही आज पेयजल समस्या सहित विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम ढिगावडा में ग्रामीण पानी की टँकी पर चढ़ गए। सूचना पर थानाधिकारी रामजीलाल मीना, एईएन नवीन शर्मा, नायब तहसीलदार छोटेलाल मीणा मौके पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से करीब 2 घण्टे तक समझाईश व आश्वासन के बाद ग्रामीण टँकी से नीचे उतरे। ग्रामीण नरेश योगी ने बताया कि ग्राम ढिगावडा में केंद्र सरकार की योजनान्तर्गत करीब एक वर्ष पहले टँकी का निर्माण कार्य करवाया था। कार्य पूर्ण होने के बाद भी गांव में पानी की सप्लाई नही हुई है। अभी कुछ समय पहले पानी की सप्लाई होना शुरू हुई तो कई बार केबल चोरी हो गयी तो ये भी जलदाय विभाग की लापरवाही रही। जो टँकी स्टोरेज के लिए बना रखी है। उसमें से ओवरफ्लो पानी एक निजी खेत मे जा रहा है। वो भी कई कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर पाइप लाइन बिछाई नही गयी है एवं पूरी तरह से कनेक्शन नही हुए है। पाईप लाइन बिछाई तो सड़के खोदी गयी थी। वो भी खुदी हुई पड़ी हुई है। इन सभी मांगो को लेकर ग्रामीण काफी समय से परेशान थे। कई बार कर्मचारियों से सम्पर्क करने की कोशिश की तो सम्पर्क नही पाता है।
आज सभी आक्रोशित ग्रामीण टँकी पर चढ़ गए और। विरोध प्रदर्शन किया। अगर मांगे नही मानी गयी तो इससे भी तेज आंदोलन किया जाएगा। पूर्व सरपंच सुरेश चंद कोली ने बताया कि पिछले 8-10 दिनों से पेयजल आपूर्ति नही हो पाई। जिससे आक्रोशित ग्रामीण शनिवार को टँकी पर चढ़ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि अभी तक पानी नही आया है। महिलाएं काफी दूर से पानी लेकर आती है। जब टँकी पर चढ़कर देखा तो टँकी में कबूतर सहित अन्य जानवर मरे हुए पड़े हुए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गैर कानूनी कनेक्शन भी किये हुए है। मांगे पूरी नही होने पर राजगढ़ जलदाय विभाग पर धरना व प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीण जनार्धन सिंह ने बताया कि पूरे गांव में जो लाइन बिछी है। वो कही आधी बिछी है। जबकि जहाँ एक घर है वहाँ लाइन बिछा दी लेकिन जहां हजारो घर है वहां लाइन नही बिछाई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक घर के लिए अलग से चेकवाल लगाया हुआ है। जो 2-3 घण्टे अपनी भिंडियों में पानी देते है। जल्दी से जल्दी पानी की पूर्ति करने और चोरी हो रही है उन पर कार्यवाही की जाए। एईएन नवीन शर्मा ने बताया कि ग्राम ढिगावडा में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत टँकी व ट्यूबवेल निर्माण कार्य एवं पाईप लाइन का कार्य हुआ है। जिसमे रेगुलर सप्लाई शुरू कर दी थी। कुछ दिन पहले अभी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ट्यूबवेलों की केबल काट दी गई। जिसकी वजह से ट्यूबवेल बंद हो गए थे व ट्यूबवेल की केबल गुरुवार को लगवा दी गई है। कल से सभी ट्यूबवेल चालू हो गए है। वही ग्रामीणों ने मौके पर ही एईएन नवीन शर्मा को ज्ञापन सौंपा।