मुख्यमंत्री 01 मार्च को रहेंगे भरतपुर दौरे पर, अधिकारियों की बैठक लेकर बजट घोषणाओं व विकास कार्योें की समीक्षा करेंगे

भरतपुर, (28 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 01 मार्च शनिवार को भरतपुर आएंगे जहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री 01 मार्च को प्रातः 10 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10ः45 बजे हैलीपेड एमएसजे कॉलेज पहुॅचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर बजट घोषणाओं एवं विकास कार्याें की समीक्षा करेंगे।






