सुमेरपुर पीड़ित दलित को न्याय नहीं मिला तो करेंगे अनशन
सुमेरपुर,पाली (बरकत खां)
राजस्थान मेघवाल परिषद के सदस्य द्वारा उपखंड अधिकारी महोदय हरि सिंह देवल को ज्ञापन देकर निवेदन किया कि करीबन 1 वर्ष से पीड़ित मांगीलाल पुत्र श्री राजाराम जाति मेघवाल निवासी सुमेरपुर की स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड के अंदर 2003 में कियोस्कर निर्माणाधीन दुकान नंबर 29 मुख्यमंत्री रोजगार में दी हुई थी जिसे नगरपालिका द्वारा अपने चहेतों को रातों-रात निर्माण दिन दुकान को तोड़कर कब्जा करवा दिया गया करीब 1 वर्ष से उपखंड अधिकारी एवं पालिका अधिशासी अधिकारी सुमेरपुर को अवगत कराने के बावजूद भी अब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिला
राजस्थान मेघवाल परिषद ब्लाक एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं भ्रष्टाचार ब्लाक अध्यक्ष चतराराम मेगवाल बलुपुरा के आदेशानुसार सभी पदाधिकारियों ने एवं सदस्यों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि 3 दिन तक अगर न्याय ना मिला तो हमें मजबूरन अनशन करना पड़ेगा इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी हमें आशा है कि हमें न्याय दिलाने की कृपा करें यह रहे मौजूद राजस्थान मेगवाल परिषद ब्लाक वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैतान कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता जवानाराम परिहार एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत जिला महा सचिव शंकर लाल सेन एवं प्रकाश राज गेहलोत बलुपुरा जीतेन्द्र कुमार हिरागर तखतगढ सोहनलाल सोलंकी तखतगढ धनाराम परिहार अजय कुमार डूंगा राम कमलेश चौहान भगवानाराम आदि मौजूद रहे