रैणी के टहटड़ा गांव मे रोडवेज बस और मोटरसाइकिल मे हुई भिड़न्त:मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के टहटड़ा गांव मे शनिवार सुबह एक भयानक हादसा हो गया जिसमे मोटरसाइकिल और रोडवेज बस मे भिड़न्त हो गई।
इस एक्सीडेंट मे एक युवक देशराज प्रजापत जिसकी की मौत हो गई , रैणी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रैणी से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस की चपेट मे आने से मोटरसाइकिल सवार।देशराज पुत्र श्री भगवान सहाय प्रजापत की मौत हो गई जिसको 108 द्वारा रैणी सीएचसी पर लाया गया जहा पर चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रो के हवाले बताया गया कि मृतक युवक की शादी भी अभी एक -डेढ माह बाद ही होनी थी और मृतक भी शनिवार सुबह अलवर से अपने ताऊ जी के लड़के की शादी प्रोग्राम मे से ही आ रहा बताया। सूचना मिलने पर तुरंत ही रैणी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्ट मार्टम कराकर शव पदिजनो को सोपा। इस दुर्घटना से टहटड़ा गांव मे छाई शौक की छाया और खुशी के अवसर पर परिवार मे छाया मातम।






